Sunday Gospel 06 September 2020, 23th Sunday in Ordinary Time.
वर्ष का 23 वाँ सामान्य रविवार
पहला पाठ : नबी एज़ेकिएल का ग्रंथ अध्याय: 33:7-9
दूसरा पाठ : रोमियो के नाम संत पौलुस का पत्र अध्याय :13:8-10
सुसमाचार : सन्त मत्ती के अनुसार पवित्र सुसमाचार अध्याय :18:15-20
नबी एज़ेकिएल का ग्रंथ अध्याय: 33:7-9
” मनवपुत्र ! मैंने तुम को इस्राएल के घराने का पहरेदार नियुक्त किया है। तुम मेरी वाणी सुनोगे और इस्राएलियों को मेरी ओर से चेतावनी दोगे। यदि मैं किसी दुष्ट सै कहूँ, ‘दुष्ट! तू मर जायेगा’ और तुम कुमार्ग छोड़ने के लिए उसे चेतावनी नहीं दोगे, तो वह अपने पाप के कारण मर जायेगा; किन्तु तुम उसकी मृत्यु के लिए उत्तरदायी होगे। और यदि तुमने कुमार्ग छोडने के लिए उसे चेतावनी दी और उसने नहीं छोड़ा, तो वह अपने पाप के कारण मर जायेगा, किन्तु तुम्हारा जीवन सुरक्षित रह जायेगा ।
दूसरा पाठ :
रोमियो के नाम संत पौलुस का पत्र अध्याय :13:8-10
भ्रातृप्रेम का ऋण छोड़ कर और किसी बात में किसी के ऋणी न बनें। जो दूसरों को प्यार करता है, उसने संहिता के सभी नियमों का पालन किया है । ‘व्यभिचार मत करो, हत्या मत करो, चोरी मत करो, लालच मत करो’- इनका तथा अन्य सभी दूसरी आज्ञाओं का सारांश यह है- अपने पड़ोसी को अपने समान प्यार करो। प्रेम पड़ोसी के साथ अन्याय नहीं करता। इसलिए जो प्यार करता है, वह संहिता के सभी नियमों का पालन करता है।
Sunday Gospel 06 September 2020, 23th Sunday in Ordinary Time.
सुसमाचार :
सन्त मत्ती के अनुसार पवित्र सुसमाचार अध्याय :18:15-20
यदि वह तुम्हारी बात मान जाता है,तो तुमने अपने भाई को बचा लिया ।
“यदि तुम्हारा भाई कोई अपराध करता है, तो जा कर उसे अकेले में समझाओ। यदि वह तुम्हारी बात मान जाता है,तो तुमने अपने भाई को बचा लिया । यदि वह तुम्हारी बात नहीं मानता, तो और दो-एक व्यक्तियों को साथ ले जाओ ताकि दो या तीन गवाहों के सहारे सब कुछ प्रपाणित्त हो जाये। यदि वह उनकी भी नहीं सुनता, तो कलीसिया को बता दो और यदि वह कलीसिया की भी नहीं सुनता, तो उसे गैर-यहूदी और नाकेदार जैसा समझो ।
मैं तुम से यह कहता हूँ-तुम लोग पृथ्वी पर जिसका निषेध करोगे, स्वर्ग में गी उसका निषेध रहेगा और पृथ्वी पर जिसकी अनुमति दोगे, स्वर्ग में भी उसकी आनुमति रहेगी ।
मैं तुम से यह भी कहता हूँ-यदि पृथ्वी पर तुम लोगों में दो व्यक्ति एकमत हो कर कुछ भी माँगेंगे, तो वह उन्हें मेरे स्वर्गिक पिता की ओर से निश्चय ही मिलेगा । क्योंकि जहाँ दो या तीन मेरे नाम पर इकट्ठे होते है, वहाँ मैं उनके बीच उपस्थित रहता हूँ।”
0 टिप्पणियाँ